कांस फिल्म फेस्टीवल 2022 (cannes film festival 2022) में एक बार फिर हिना खान (Hina Khan) के ग्लैमरस लुक ने फैंस को खुश कर दिया है. हिना स्टाइलिश लुक के साथ रेड कार्पेट पर काफी खूबसूरत नजर आईं. हिना अपनी अपकमिंग इंडो-इंग्लिश फिल्म 'कंट्री ऑफ ब्लाइंड' (Country of Blind) के पोस्टर लॉन्च के लिए कान्स के 75वें एडिशन के रेड कार्पेट पर चलीं
हिना ने रेड कार्पेट पर ऑफ शोल्डर पेप्लम voluminous फैदर गाउन कैरी किया है. एक्ट्रेस ने डायमंड इयररिंग और ब्रेसलेट के साथ सिल्वर पेंसिल हील्स से अपने लुक को कंप्लीट किया.
इससे पहले एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ फोटोज शेयर की. जिसमें हिना ब्लैक नेट की शॉर्ट ड्रेस में नजर आईं. इसके अलावा 18 मई को वो कांस में लाल रंग का स्ट्रैपलेस गाउन पहने हुए नजर आईं थी.
हिना ने साल 2019 में इस रेड कार्पेट (Red Carpet) पर अपना डेब्यू किया था.
ये भी देखें : Kanika Kapoor की प्री-वेडिंग फोटोज हुई वायरल, बेबी डॉल ने अपनी मेहंदी में मचाया धमाल