साउथ स्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पुष्पा: द राइज़' (Pushpa: The Rise ) के हिंदी वर्जन का प्रीमियर 14 जनवरी को प्राइम वीडियो पर होगा. फिल्म को ओटीटी पर रिलीज करने का ऐलान ऐसे वक्त पर किया गया है जब फिल्म का हिंदी वर्जन बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई कर रहा है. 'पुष्पा' के हिंदी वर्जन ने अब तक 80 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है.
देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में फैंस सिनेमाघरों में जाने से बच रहे हैं, लेकिन 'पुष्पा' के कलेक्शन से साफ जाहिर है कि इसका क्रेज अभी खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है.
बॉक्स ऑफिस बिज की रिपोर्ट के मुताबिक-17 दिसंबर को रिलीज हुई 24 दिनों में फिल्म पुष्पा ने वर्ल्डवाइड 326 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. तीसरी कोविड लहर के डर के बावजूद, अकेले भारत में हिंदी, कन्नड़ और तमिल भाषाओं में फिल्म ने 250.3 करोड़ रुपए जुटाए हैं.
इसका तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ वर्जन 7 जनवरी से ही ओटीटी पर स्ट्रीम हो चुका है. 'पुष्पा' के डायरेक्टर और राइटर सुकुमार हैं. इसमें अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना, फहद फासिल, अनसूया भारद्वाज और अजय घोष समेत कई कलाकार हैं.
ये भी देखें : नवाबी छोड़ गांव में बकरी चराती और ट्रैक्टर चलाती दिखीं Sara Ali Khan, वायरल हुईं तस्वीरें