Hit : The First Case Song : राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra) की फिल्म 'हिट : द फर्स्ट केस' (HIT: The First Case) के पहला गाना 'कितनी हसीन होगी' रिलीज हो गया है. गाने में राजकुमार और सान्या रोमांस करते नजर आ रहे हैं. दोनों के बीच की केमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद आ रही है.
गाने में सान्या, राजकुमार राव को सपोर्ट करती नजर आ रही हैं. इस रोमांटिक सॉन्ग को सईद कादरी (Sayeed Quadri) ने लिखा है. इस गाने को मिथुन और अरिजीत सिंह ने गाया है.
हिट-द फर्स्ट केस इसी नाम की तेलुगु फिल्म का रीमेक है और ओरिजिनल फिल्म को बनाने वाले डायरेक्टर सैलेश कौलानु ने ही इसका निर्देशन किया है. हाल ही में फिल्म का का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज किया गया था.
फिल्म में सान्या और राजकुमार के अलावा दलीप ताहिल, मिलिंद गुनाजी, शिल्पा शुक्ला और संजय नरवेकर भी अहम किरदार में नजर आएंगे. ये फिल्म 15 जुलाई 2022 को सिनमेघरों में दस्तक देगी.
ये भी देखें :HIT The First Case trailer out: दो रहस्यों को सुलझाने निकले Rajkummar Rao, सस्पेंस और थ्रिलर से है भरपूर