Holi 2023: पूरे देश में होली पूरे उत्साह के साथ मनाई जा रही है और दशकों से बॉलीवुड होली के लिए सदाबहार गाने बना रहा है. जो इस खास मौके पर लोगों को थिरकने पर मजबूर कर देते हैं. होली के जश्न को आप इन बॉलीवुड के इन बेहतरीन गानों के साथ दोगुना कर सकते हैं.
'रंग बरसे' (Silsila)
होली उत्सव के लिए सबसे फेमस ट्रैक में से एक है सिलसिला फिल्म का गाना 'रंग बरसे'. जिसको अमिताभ बच्चन, जया बच्चन और रेखा पर फिल्माया गया है. इसे खुद बिग बी ने गाया था, जबकि गाने को उनके पिता हरिवंश राय बच्चन ने लिखे था.
'होरी खेले रघुवीरा' (Baghban)
होली की मस्ती से सराबोर इस गाने में एक्ट्रेस हेमा मालिनी, अमिताभ बच्चन, समीर सोनी और दिव्या दत्ता थे. इसे अमिताभ बच्चन, सुखविंदर सिंह, अलका याग्निक और उदित नारायण ने गाया था और इसके बोल समीर ने लिखे थे.
'डू मी ए फेवर लेट्स प्ले होली' (Waqt: The Race Against Time)
इस गाने में अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा की केमिस्ट्री ने सभी को प्रभावित किया. गाने को अनु मलिक और सुनिधि चौहान ने गाया है और गाने के बोल समीर ने लिखे हैं. यह गाना सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले होली ट्रैक्स में से एक है.
'बलम पिचकारी' (Yeh Jawaani Hai Deewani)
होली के समारोह के दौरान दोस्तों के एक ग्रुप की अंतिम ट्रिप पर फिल्माया गया ये गाना रंग और गुलाल की मस्ती से सराबोर है. इस गाने में रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण के साथ कल्कि कोचलिन, आदित्य रॉय कपूर थे. अमिताभ भट्टाचार्य के लिखे गए इस गाने को विशाल ददलानी और शाल्मली खोलगड़े ने गाया है.
'बद्री की दुल्हनिया' (Badrinath Ki Dulhania)
फुट-टैपिंग ट्रैक को मोनाली ठाकुर, देव नेगी, इक्का सिंह और नेहा कक्कड़ ने गाया है. गाने के बोल शब्बीर अहमद ने लिखे हैं. गाने में आलिया भट्ट और वरुण धवन के डांस मूव्स देखने लायक हैं.