मंगलवार को मुंबई में शबाना आजमी (Shabana Azmi) के पारिवारिक घर जानकी कुटीर में होली पार्टी का आयोजन किया गया. उनके परिवार और दोस्तों को इस पार्टी में मस्ती करते देखा गया. इस पार्टी में फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) और उनकी पत्नी शिबानी दांडेकर (Shibani Dandekar), महिमा चौधरी (Mahima Chaudhary), दिव्या दत्ता (DIvya Dutta), तन्वी आजमी (Tanvi Axmi) , अली फजल (Ali Fazal) और ऋचा चड्ढा (Richa Chaddha) जैसी हस्तियां शामिल हुईं.
शबाना आजमी ने ट्विटर पर पार्टी का एक वीडियो शेयर किया और लिखा कि वह जश्न का हिस्सा बनने से चूक गईं. वीडियो में उनके पति, अनुभवी गीतकार जावेद अख्तर और भाभी तन्वी आज़मी हैं, जो म्यूजिक पर थिरकते नजर आ रहे हैं.
ये भी देखें: Swara Bhaskar की रिसेप्शन पार्टी की तारीख आई सामने, इस अनोखे कार्ड में दिखे 'इंकलाब जिंदाबाद' जैसे मैसेज