Richard Gere lauds PM Modi: 21 जून को संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में योग दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें हॉलीवुड एक्टर रिचर्ड गेयर समेत कई लोग शामिल हुए.
कार्यक्रम से पहले उन्होंने समाचार एजेंसी ANI से बात की और पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि 'यह एक बेहद प्यारा संदेश हैं. पीएम मोदी में भारतीय संस्कृति साफ तौर पर दिखती है.'
रिचर्ड गेयर, संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय के लॉन में कुछ आसनों का अभ्यास करते हुए निर्देशों का पालन करते नजर आए. कार्यक्रम में गेरे की पीएम मोदी को गले लगाते हुए तस्वीरें भी सामने आईं.
इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने योग कार्यक्रम में कहा- 'योग का मतलब है- युनाइट करना यानी साथ लाना. मुझे याद है मैंने यहां 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का प्रस्ताव रखा था.' पीएम मोदी ने कहा कि 'योग भारत की पुरानी संस्कृति है और इस पर किसी का कॉपीराइट नहीं है.' योग कार्यक्रम UN के नॉर्थ लॉन के गार्डन में हुआ.
ये भी देखें : Kartik Aryan: लड़कियों को भाया कार्तिक का यह अंदाज, Kiara Advani को अपने हाथ से पहनाया सैंडल