हॉलीवुड के पॉपुलर रोमांटिक सिंगर एड शीरन (Ed Sheeran) इन दिनों मुंबई पहुंचे हैं और कई स्टार से मुलाकात कर फैंस को खुश कर रहे हैं. बीते दिन एड शीरन ने बॉलीवुड सिंगर अरमान मलिक (Armaan Malik) से मुलाकात की और 'पुष्पा' (Pushpa) एक्टर अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के गाने 'बोटा बोम्मा' (Butta Bomma) पर हुक स्टेप किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
वीडियो में एड शीरन साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन की फिल्म 'अला वैकुंठपुरमुलो' का गाना 'बोटा बोम्मा' गाने पर अरमान मलिक की कॉपी करके गाने का हुक स्टेप बडे़ ही आराम से किया है. इस वीडियो को अरमान मलिक ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
वीडियो में एड शीरन ने व्हाइट टीशर्ट पर ब्लैक पैंट और अरमान ने ब्लैक पैंट पर ग्रे हुडी पहनी हुई है. इस वीडियो पर अरमान ने कैप्शन में लिखा, 'मेरी सिटी में फेवरेट पर्सन.'
इससे पहले सिंगर ने शाहरुख खान और फराह के साथ एक वीडियो सामने आया, जिसमें सिंगर, एक्टर शाहरुख खान के साथ उनका आइकॉनिक पोज देते नजर आए.
बता दें कि एड शीरन का 16 मार्च को मुंबई में कॉन्सर्ट है, जहां पर वह लाइव परफॉर्मेंस देंगे. भारत में सिंगर का ये दूसरा परफॉर्मेंस होगा. इससे पहले 2017 में उनका भारत में पहला कॉन्सर्ट था.
ये भी देखें: Shah Rukh Khan ने फेमस सिंगर Ed Sheeran के साथ की मस्ती, शेयर किया वीडियो