ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) उन स्टार्स लिस्ट में सबसे ऊपर हैं जिनके साथ हॉलीवुड स्टार काम करना चाहते हैं. इस बीच हॉलीवुड एक्ट्रेस कैमिला मेंडेस (Camila Mendes) जो अपनी हाल ही में रिलीज हुई रिलीज रोमांटिक कॉमेडी 'अपग्रेडेड' की सफलता का आनंद ले रही है.
उन्होंने पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में कहा है कि वह प्रियंका के साथ काम करना चाहती हैं. कैमिला ने प्रियंका की तारीफ में कहा कि मुझे लगता है कि वह शानदार हैं और एक बेहतरीन को-एक्ट्रेस होंगी.'
कैमिला ने सीडब्ल्यू टीन ड्रामा सीरीज़ 'रिवरडेल' में वेरोनिका लॉज की भूमिका निभाते हुए अपनी शुरुआत की, जिसके लिए उन्होंने 2017 में च्वाइस सीन स्टीलर के लिए टीन च्वाइस अवार्ड जीता था. वहीं प्रियंका को आखिरी बार रिचर्ड मैडेन के साथ उनकी प्राइम वीडियो सीरीज़ 'सिटाडेल' में देखा गया था.
ये भी देखें - Varun Dhawan और Natasha Dalal के घर गूंजेगी किलकारी, फोटो शेयर की दी गुड न्यूज़