सिंगर और रैपर हनी सिंह (Honey Singh) पर एक इवेंट कंपनी के मालिक ने किडनैपिंग और मारपीट कई गंभीर आरोप लगाए थे, साथ ही मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स थाने में लिखित शिकायत भी दर्ज कराई थी. अब इस मामले पर रैपर ने भी अपनी चुप्पी तोड़ी है. रैपर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए गलत बताया है.
पोस्ट में हनी सिंह ने लिखा, 'मेरे ऊपर जो आरोप लगे हैं और शिकायत दर्ज कराई गई है, वह बेबुनियाद और गलत है. मेरी कंपनी और शिकायतकर्ता के बीच किसी प्रकार का कोई संबंध नहीं है और न ही कोई एग्रीमेंट हुआ. मैंने मुंबई में Tribevibe नाम की एक कंपनी के साथ शो किया, जो एक रेप्युटेड कंपनी है. जितनी देर के लिए इजाजत मिली, मैंने उसके मुताबिक अपनी परफॉर्मेंस दी. सभी आरोप पूरी तरह से गलत है और ये मेरे इमेज को बिगाड़ने की कोशिश है. मेरी लीगल टीम जल्द ही कोर्ट में मानहानी का मुकदमा दायर करेगी.
इवेंट कंपनी के मालिक विवेक रमण ने अपनी शिकायत में कहा था कि, 'पैसों के लेनदेन में गड़बड़ी के कारण उन्होंने मुंबई का इवेंट कैंसिल कर दिया था, जिसके बाद हनी सिंह ने अपने साथियों के साथ मिलकर उन्हें अगवा किया, दो दिनों तक बंधक बनाकर रखा और मारपीट भी की. अब शो हो चुका है, लेकिन उन्हें पेमेंट नहीं दी गई है.' हालांकि पुलिस ने अभी तक इस मामले में एफआईआई दर्ज नहीं की है. मुंबई पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.
ये भी देखिए: विवादों मेघिरा Badshah का गाना 'Sanak', अश्लील गाने से भोलेनाथ का नाम जोड़ने पर मिल रही धमकी