Honey Singh Divorce : पंजाबी सिंगर हनी सिंह का पत्नी शालिनी तलवार (Shalini Talwar)से आखिरकार तलाक हो गया है. सिंगर ने शालिनी को एलिमनी के तौर पर 1 करोड़ रुपये दिए हैं. दिल्ली में साकेत कोर्ट में शालिनी को 1 करोड़ का चेक देकर हनी सिंह आधिकारिक रुप से अलग हो गए है.
खबरों के मुताबिक, कई साल डेट करने के बाद हनी सिंह ने 2011 में शालिनी से शादी की थी, लोगों को शादी की खबर 2014 में लगी थी. हनी सिंह मुसीबत में तब घिरे, जब शालिनी तलवार ने पिछले साल तीस हजारी कोर्ट में घरेलू हिंसा, यौन हिंसा और मानसिक उत्पीड़न और किसी और के साथ शारीरिक संबंध बनाने समेत कई गंभीर आरोप लगाए थे और कोर्ट में तलाक की अर्जी दी थी.
साथ ही शालिनी ने 'घरेलू हिंसा, महिलाओं का संरक्षण अधिनियम' के तहत 10 करोड़ रुपये के मुआवजे की मांग की थी.
इसके बाद कोर्ट ने सुनवाई की. इस बीच सिंगर ने भी अपनी सफाई में कहा था कि ये आरोप 'बेहद दुखद', 'निंदनीय' और 'अपमानजनक' है.
ये भी देखें: Anushka Sharma ने Virat Kohli के 71वें शतक के बाद लिखा इमोशनल नोट, जल्द इस फिल्म से करेंगी वापसी