सिंगर और रैपर यो यो हनी सिंह (Honey Singh) ने शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की अपकमिंग फिल्म 'पठान' (Pathan) के गाने 'बेशरम रंग' (Besharam Rang) को लेकर हो रहे विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि दर्शक आज बहुत ज्यादा संवेदनशील हो गए हैं.
हनी सिंह ने आगे कहा कि, 'कलाकारों को पहले बहुत अधिक रचनात्मक स्वतंत्रता थी. लोग भले ही कम पढ़े-लिखे थे लेकिन वे कहीं ज्यादा समझदार थे. वे बौद्धिक रूप से समझदार थे और चीजों को मनोरंजन के रूप में लेते थे. वे किसी भी बात को दिल पर नहीं लेते.'
सिंगर ने कहा कि, 'लोग उस समय इतने समझदार थे। वे शायरी को समझते थे और इसे कभी भी गंदी चीज के रूप में नहीं देखते थे. आजकल अगर कोई 'चोली के पीछे क्या है' जैसे गाने बनाता है तो लोग सिर पर बैठकर पूछेंगे, 'क्या हो रहा है?'
ये भी देखें: 'Kahaani Ghar Ghar Kii' की एक्ट्रेस Munich में फ्लाइट रद्द होने पर फंसी, सात दिन बाद भी नहीं मिला सामान