Honey Singh receives death threats: फेमस रैपर हनी सिंह को जान से मारने की धमकी दी गई है. सिंगर को गैंगस्टर गोल्डी बरार ने धमकी भरा वॉइस नोट भेजा, जिसके बाद सिंगर ने दिल्ली पुलिस से मदद मांगी है. 21 जून को सिंगर खुद कमिश्नर से मिलने और शिकायत दर्ज कराने दिल्ली पुलिस हेडक्वार्टर पहुंचे. उन्होंने बताया कि मैंने सभी सबूत पुलिस को दे दिए हैं.
हनी सिंह ने कहा की 'मैंने पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की, मुझे और मेरे स्टाफ को किसी ने कॉल किया था. गोल्डी बराड़ के नाम से किसी ने कॉल की थी. मैंने सीपी सर से मुझे सिक्योरिटी देने की रिक्वेस्ट की है. क्या धमकी मिली है पूछने पर उन्होंने कहा कि ये सब मैं अभी जाहिर नहीं कर सकता हूं. मैं सबकुछ कनसल्ट कर के आपको इन्फॉर्म कर दूंगा.'
हनी सिंह इस घटना से काफी खौफ में हैं. उन्होंने कहा कि- मेरे साथ ये पहली बार हुआ है, जिंदगी में. लोगों ने हमेशा बहुत प्यार दिया है. ये पहली बार है जब ऐसा कोई थ्रेट आया है.
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मौत में गोल्डी बरार मुख्य आरोपी है और उसने कुछ महीने पहले सलमान खान को भी धमकी भरा ईमेल भेजा था, जिसके बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई.
ये भी देखें : Tere Ishk Mein: 'कुंदन तो मान गया, शंकर को कैसे रोकोगे', रांझणा के सीक्वल में नजर आया धनुष का अलग अंदाज