सिंगर-रैपर हनी सिंह (Honey Singh) अपने नए एल्बम 'हनी सिंह 3.0' के साथ धमाल मचाने आ रहे हैं. आए दिन हनी सिंह पर वल्गर गाना गाने को लेकर सवाल उठते हैं, तो अब एक इंटरव्यू में इस बारे में जवाब दिया है.
हनी सिंह ने पिंकविला से अपने गानों के 'भद्दे लिरिक्स' पर जवाब देते हुए कहा, 'पहले भी मैंने, इरादतन ऐसा कुछ नहीं लिखा. अगर ऐसा था, तो लोग सुनते क्यों हैं? अगर मेरे गानों में मिसोजिनी होती है, तो कोई मुझे अपनी बेटी की शादी में परफॉर्म करने क्यों बुलाएगा. मैंने पिछले 15 साल में कितनी सारी शादियों में परफॉर्म किया है. मैंने बहुत परफॉर्म किया है. आंटियां स्टेज पर ऊपर आती हैं और मेरे साथ 'आंटी पुलिस बुला लेगी' लिरिक्स पर डांस करती हैं. ऐसा नहीं है.'
नए एल्बम 'हनी सिंह 3.0' का गाना 'नागिन' शनिवार को ही रिलीज हुआ है. बॉलीवुड से दूर रहने के बाद हनी ने पिछले साल आई 'भूल भुलैया 2' के गाने से फिर वापसी की. इस साल अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फिल्म 'सेल्फी' में भी उनका एक गाना था. फिर भी हनी पर कई बार इस तरह के आरोप लगते रहे हैं कि उनके गाने 'मिसोजिनी' को प्रमोट करते हैं.
ये भी देखें: Salman Khan से लेकर Shehnaaz Gill और MC Stan तक ने की बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में शिरकत