Akshay Kumar to begin shooting for 'Housefull 5': बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म 'हाउसफुल 5' को लेकर सुर्खियों में हैं. अब फिल्म की शूटिंग को लेकर नया अपडेट सामने आया है. कहा जा रहा है कि अक्षय अगले साल फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे.
पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अक्षय अगले साल 15 जनवरी से 'हाउसफुल 5' की शूटिंग करने वाले हैं. नाडियाडवाला इस फिल्म को अमेरिका में बड़े पैमाने पर शूट करने की योजना बना रहे हैं. फिलहाल फिल्म के प्री-प्रोडक्शन का काम चल रहा है.
ये फिल्म अगले साल यानी 2024 में दिवाली के मौके पर रिलीज होगी. फिल्म में अक्षय के साथ रितेश देशमुख भी नजर आएंगे.
नाडियाडवाला ने इस साल जून में सुपरहिट फ्रैंचाइजी 'हाउसफुल' की पांचवीं किस्त यानी 'हाउसफुल 5' का ऐलान किया था. कहा जा रहा है कि फिल्म को लगभग 350 करोड़ रुपये की लागत में बनाया जाएगा और यह भारत की सबसे बड़ी कॉमेडी फिल्म होगी. फिल्म की स्टार कास्ट पर भी काम चल रहा है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार आखिरी बार परिणीति चोपड़ा के साथ 'मिशन रानीगंज' में नजर आए थे, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी. अक्षय जल्द ही रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंघम अगेन' में भी नजर आने वाले हैं.
ये भी देखें : Singham Again: हाथों में बंदूक लिए Kareena Kapoor का फर्स्टलुक आउट, अवनि बन मचाएंगी धमाल