साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) द्वारा निर्मित और तरूण मनसुखानी (Tarun Mansukhani) द्वारा निर्देशित फिल्म 'हाउसफुल 5' (Housefull 5) भारी भरकम बजट के साथ भारत की सबसे बड़ी कॉमेडी फिल्म मानी जा रही है. वहीं, अब इसकी रिलीज डेट को मेकर्स ने आगे बढ़ाने का फैसला ले लिया है.
पहले फिल्म हाउसफुल 5 दिवाली 2024 पर रिलीज हो रही थी लेकिन अब मेकर्स फैंस को और इंतजार कराने वाले है. अक्षय कुमार और फिल्म मेकर्स ने फिल्म का नया पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि अब ये फिल्म 6 जून 2025 को रिलीज की जाएगी.
इसी के साथ एक नोट पोस्टर शेयर किया है जिसमें लिखा, 'हाउसफुल फ्रेंचाइजी की भारी सफलता का श्रेय दर्शकों को जाता है और हम 'हाउसफुल 5' के लिए भी इसी तरह के स्वागत की उम्मीद करते हैं.
टीम ने पूरी तरह से मन बना लिया है. धमाकेदार कहानी, जो शीर्ष स्तर के VFX की मांग करती है, इसलिए हमने यह सुनिश्चित करने के लिए रिलीज को आगे बढ़ाने का फैसला किया है कि हम बेहतरीन सिनेमाई अनुभव के साथ पांच गुना मनोरंजन प्रदान करें. 'हाउसफुल 5' अब छह जून, 2025 को रिलीज होगी.'
ये भी देखें: Bobby Deol दर्शकों का रिएक्शन देखने पहुंचे थिएटर, लोगों से मिले प्यार पर जताई खुशी