'द नाइटिंगेल ऑफ बॉलीवुड' लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) के ग़म से अभी फिल्म इंडस्ट्री और फैंस उभर ही रहे थे कि बॉलीवुड में डिस्को किंग के नाम से मशहूर दिग्गज सिंगर बप्पी लहरी ने मुंबई के सिटी अस्पताल में आखिरी सांस ली. 69 की उम्र में बप्पी दा ने हमेशा के लिए अपनी आवाज को विराम दे दिया है. उनके निधन की खबर ने पुरे देश का दिल तोड़ दिया. बॉलीवुड सेलिब्रिटीज और फैंस बप्पी दा को सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
बप्पी लहरी का म्यूजिक करियर काफी दिलचस्प रहा है. उन्होंने कई बड़े कलाकारों के लिए अपनी शानदार आवाज दी है. अलग-अलग भाषाओं में गाने भी गाए. लेकिन अगर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में बप्पी लहरी ने किसी स्टार को अपने सुरों पर सबसे ज़्यादा थिरकवाया तो वह थे मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty). बप्पी दा के गानों पर डांस कर मिथुन ने बॉलीवुड में डिस्को डांसर का ख़िताब अपने नाम किया. बप्पी लहरी ने मिथुन के लिए करीबन 30 से अधिक गाने गाए और म्यूजिक दिया. ये गाने आज भी सुपरहिट हैं.
बप्पी लहरी ने मिथुन चक्रवर्ती के लिए सबसे पहले 1979 में रिलीज हुई फिल्म 'सुरक्षा' में गाना गया, फिर 1981 में आई फिल्म 'वारदात' में बप्पी दा के सॉन्ग पर थिरकते नजर आए मिथुन.
उन्होंने साल 1982 में फिल्म 'डिस्को डांसर' में अपनी आवाज दी. मिथुन चक्रवर्ती पर फिल्माया यह गाना बेहद सुपरहिट था. बप्पी दा की बदौलत उस जमाने में संगीत का एक अलग कंटेपररी स्टाइल सुनने को मिला. इस गाने का जब भी जिक्र होता है बप्पी दा और मिथुन दा, दोनों को लोग याद करते हैं.
इसके अलावा बप्पी दा ने मिथुन के लिए किस्मत, टैक्सी चोर, तक़दीर का बादशाह, कसम पैदा करने वाले की, आंधी तूफान, मुद्दत, गुरु जैसी कई फिल्मों में म्यूजिक दिया था.
ये भी देखें : आखिरी बार Salman Khan के शो में नजर आए थे Bappi Lahiri, जमकर की थी मस्ती