88 वर्षीय बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और सबके चहेते धर्मेंद्र मौजूदा समय में अपनी हेत्थ से जूड़ी समस्याओं से जूझ रहे हैं. दरअसल, हाल में ही एक्टर ने देर रात अपनी एक तस्वीर पोस्ट की थी और कहा था कि वह सो नहीं पा रहे हैं. हालांकि, उन्होंने तस्वीर हटा दी है, लेकिन उसने उनका दर्द साफ तौर पर झलक रहा था.
धर्मेंद्र ने शुक्रवार को देर रात खाने की चाहत में अपनी एक तस्वीर पोस्ट की और लिखा, 'आधी रात हो गई… नींद आती नहीं… भूख लग जाती है. बासी रोटी माखन का साथ बहुत स्वाद लगता है.' तस्वीर में धर्मेंद्र ब्लैक आउटफिट में अपने बिस्तर पर बैठे नजर आ रहे हैं. उसके चेहरे पर थकान साफ तौर पर दिख रहा था. इससे उनके फैंस चिंतित हो गए और उन्होंने उनसे पूछा, 'सर आपके पैर को क्या हुआ?'
अब उनके करिबी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, 'धर्मेंद्र पिछले दो हफ्तों से ठीक नहीं हैं, लेकिन ठीक हो रहे हैं. वह हाल ही में उदयपुर में अपने परिवार, सनी देओल और बॉबी देओल के साथ एक पारिवारिक शादी में गए थे, जहां उन्हें डांस करते वक्त उनकी पीठ और पैर में चोट लग गई. वह घायल हो गए और उनके स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ा.' सूत्र ने आगे बताया कि, 'अब उनकी हालत ठीक है और धिरे-धिरे हालत में सुधार हो रहा है. हालांकि, उनके उम्र की वजह से हेल्थ सुधार में वक्त लग रहा है.'
बात वर्क फ्रंट की करें तो, धर्मेंद्र को आखिरी बार 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' में नजर आए थे. इसमें शाहिद कपूर और कृति सेनन लीड रोल में नजर आए थे. इसके अलावा उनकी हालिया फिल्म करण जौहर की 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' थी, जो पिछले साल जुलाई में रिलीज़ हुई थी. इसके अलावा वह निर्देशन श्रीराम राघवन की फिल्म 'एक्कीस' में नजर आएंगे.
ये भी देखिए: Emraan Hashmi की इस आदत से परेशान उनकी पत्नी, एक्टर को बार-बार देती है छोड़ने की धमकी