एसएस राजामौली (SS Rajamouli) द्वारा निर्देशित फिल्म 'RRR' के 'नाटू नाटू' (Naatu Naatu) गाने को ओरिजिनल सॉन्ग मोशन पिक्चर्स कैटेगरी में गोल्डेन ग्लोब अवार्ड से नवाजा गया है. इस उपलब्धि के बाद एसएस राजामौली की पूरी दुनिया में तारीफ हो रही है. आइए आपको बताते हैं कि राजामौली अपने करियर में कैसे बने बाहुबली.
राजामौली देश के प्रतिष्ठित डायरेक्टर्स में से एक है. जिन्होंने साउथ सिनेमा समेत बॉलीवुड में अपनी बेजोड़ पहचान बनाई है.वह विश्वव्यापी बॉक्स ऑफिस इतिहास बनाने वाले एकमात्र ऐसे भारतीय डॉयरेक्टर हैं, जिनकी बैक टू बैक दो फिल्में 'बाहुबली 2' और 'RRR' 1000 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हुई है. दोनों फिल्मों को ब्लॉकबस्टर बनाने वाले राजामौली को अब हिट फिल्में देने वाले डायरेक्टर के तौर पहचाना जाता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाहुबली के प्रोडक्शन के वक्त राजामौली ने खुद को और पूरी टीम को सबसे दूर कर 5 साल के लिए रिजर्व रख लिया था.
राजामौली ने करीब 380 दिनों तक लागतार शूटिंग की थी. जोकि कीसी भी हॉलीवुड फिल्म को बनाने में लगने वाले समय की संख्या से डबल है. इनकी ज्यादातर फिल्में पौराणिक किरदारों की काल्पनिक कहानियों पर आधारित होती हैं. फिल्म 'बाहुबली' महाभारत से, तो 'RRR' रामायण से प्रेरित है. राजामौली अपनी फिल्मों के बड़े सेट के लिए तो मशहूर हैं ही साथ ही वो अपनी फिल्मों में ऐसी मॉडर्न तकनीक का इस्तेमाल करते हैं जो हॉलीवुड फिल्मों को टक्कर देती हैं.
ये भी देखें: Anushka Sharma और Virat Kohli की लाडली वामिका हुईं दो साल की, पेरेंट्स ने बर्थडे पर शेयर की अनदेखी फोटोज