टीवी शो 'FIR' और 'भाभी जी घर पर हैं' (Bhabi Ji Ghar Par Hain) से घर-घर में पहचान बनाने वाले एक्टर ईश्वर ठाकुर (Ishwar Thakur) इन दिनों बीमारी और आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं. उनकी मां कोविड के समय से बिस्तर पर है और भाई सिजोफ्रेनिया (Schizophrenia) नाम की मानसिक बीमारी से जूझ रहे हैं.
आजतक से बात करते हुए एक्टर ने बताया कि उन्हें पिछले कुछ महीनों से किडनी में दिक्कत है और उनका पैर भी सूज गया है. यूरीन पर कंट्रोल नहीं है, पहले डायपर का इस्तेमाल करते थे,अब इतने पैसे नहीं हैं कि डायपर खरीद सकें. कागज और न्यूजपेपर से काम चला रहे हैं. कुछ कोस्टार और क्रू सदस्यों ने मदद की थी, लेकिन लॉकडाउन के बाद वो नहीं कर पा रहे हैं.
ईश्वर ने अपनी लाचारी के बारे में बताते हुए कहा कि पहले वो आयुर्वेदिक इलाज करवा रहे थे, लेकिन पैसे नहीं बचे इसलिए इलाज बंद करना पड़ा. वो किसी अच्छे डॉक्टर से दिखाना चाहते हैं लेकिन पैसे नहीं हैं.
ईश्वर ने आगे बताया, 'हाल ही में मेरे शो के कैमरा दादा ने मुझे 5000 रुपये भेजे थे. मैं काम करने के लिए तैयार था लेकिन बॉडी साथ नहीं दे रही. सूजे पैर के साथ शूटिंग कैसे करूंगा.'
ईश्वर ने यहां तक कह दिया कि ऐसी ज़िन्दगी से मौत बेहतर है. वो फिलहाल अपनी बहन के साथ रहते हैं. इतनी परेशानियों के बाद भी ईश्वर को उम्मीद है कि वो बीमारी से ठीक हो जाएंगे और जल्द स्क्रीन पर आएंगे.
ये भी देखें: Tunisha Sharma Death Case: अदालत ने Sheezan Khan की दो दिन और बढ़ाई पुलिस कस्टडी