ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) स्टारर फिल्म 'फाइटर' (Fighter) का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी कर दिया गया है. फिल्म के पोस्टर के साथ ही इसके रिलीज डेट की भी घोषणा की गई है. फाइटर एक एरियल एक्शन ड्रामा फिल्म होगी. फिल्म के पोस्टर को देख दर्शकों में फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ गया है.
फिल्म के इस पोस्टर को ऋतिक और दीपिका ने अपने-अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. ऋतिक ने पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, '25 जनवरी 2024, मिलते हैं आपसे सिनेमाघरों में.' वहीं दीपिका ने पोस्टर शेयर कर कैप्शन में लिखा कि, 'अपनी कुर्सी की पेटी बांध लीजिए. फाइटर भारत की पहली एरियल एक्शन फिल्म, 25 जनवरी 2024 को रिलीज के लिए तैयार है.
बता दे कि इससे पहले फाइटर की रिलीज डेट 28 सितंबर 2023 रखी गई थी, जिसे बदलकर 25 जनवरी 2024 कर दिया गया है. भारत के 75वें गणतंत्र दिवस पर इस फिल्म को रिलीज किया जाएगा.
फिल्म में ऋतिक और दीपिका भारतीय वायुसेना के पायलट की भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे. फिल्म की कहानी भारत के सशस्त्र बलों की वीरता, बलिदान और देशभक्ति पर आधारित होगी. फिल्म में ऋतिक और दीपिका के साथ अनिल कपूर भी अहम भूमिका में नजर आएंगे, जबकि सिद्धार्थ आनंद फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं.
ये भी देखें: Janhvi Kapoor के डेटिंग बॉयफ्रेंड को बहन Khushi Kapoor ने किया डेट? अब एक्ट्रेस ने बताई सच्चाई