एक्टर व फिल्म मेकर राकेश रोशन (Rakesh Roshan) ने अपने बेटे, एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के साथ अपने प्रोडक्शन हाउस के लिए मुंबई के लोअर परेल इलाके में प्रॉपर्टी ली है. एक रियल एस्टेट डेटा एनालिटिक्स फर्म CRI मैट्रिक्स द्वारा एक्सेस किए गए डॉक्यूमेंट सेये जानकारी मिली है.
डॉक्यूमेंट के मुताबिक, करीब 10,539 स्क्वायर फीट में फैली इस प्रॉपर्टी को राकेश ने 33 करोड़ में खरीदा है. राकेश के फिल्मक्राफ्ट प्रोडक्शन ने ये ऑफिस मैराथन नेक्स्टजेन रियल्टी लिमिटेड और मैराथन रियल्टी प्राइवेट लिमिटेड से खरीदा है. ये सेल एग्रीमेंट पर 1 नवंबर को साइन कर 2 करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी करके अपने नाम किया है.
ऋतिक रोशन का साल काफी व्यस्त रहा है और आगे उनका शेड्यूल काफी व्यस्त है. उन्हें आखिरी बार 2017 की तमिल फिल्म की रीमेक 'विक्रम वेधा' में देखा गया था, जो 30 सितंबर 2022 को रिलीज हुई थी, जिसमें माधवन और विजय सेतुपति भी नजर आए थे.
ये भी देखें: झगड़े के बाद Rajeev Sen ने Charu को दिया खास मैसेज- 'मेरे घर के दरवाजे अब भी खुले हैं'