सऊदी अरब के जेद्दा में रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2022 में लगातार कई फिल्म हस्तियां शिरकत कर रहे हैं. वहीं इस बार फिल्म फेस्टिवल में पहुंचे ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के साथ पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान (Mahira Khan) को भी उनके साथ स्पॉट किया गया.
अब सोशल मीडिया पर ऋतिक और माहिरा खान की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं. जहां एक तस्वीर में दोनों एक दूसरें को देखते नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरी तस्वीर में दोनों बातें कर रहे हैं. इन दोनों एक्टर्स की तस्वीरों को कई फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट्स के जरिए तारीफ भी कर रहे हैं.
बता दें, माहिरा भारत में अपने पकिस्तान ड्रामा 'हम सफर' से सुर्खियों में छाई थी हर कोई उनका फैन बन चुका था. इसके बाद माहिरा शाहरुख़ खान की फिल्म 'रईस' में नजर आई थी.
ये भी देखें : Katrina Kaif और Vicky Kaushal की शादी को हुए एक साल, एक्टर ने कहा-एक साल मुबारक हो
बात करें वर्क फ्रंट की तो हाल ही में माहिरा, फवाद खान के साथ 'मौला जट्ट' में आई है. वहीं ऋतिक अपनी अपकमिंग फिल्म 'फाइटर' में नजर आएंगे.