ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और सुजैन खान (Sussanne Kha) के तलाक को भले ही 8 साल हो गए हो लेकिन दोनों बीच अक्सर एक अच्छी फ्रेंडशिप बॉन्ड देखने को मिलती है. हाल ही में ऋतिक और सुजैन अपने बच्चों हिरान (Hrehaan) और हिरदान (Hridaan) को चीयर करने उनके प्रोग्राम में पहुंचे.
दोनों बेटों ने फरहान अख्तर की बेटी अकीरा के साथ मंच पर परफॉर्मेंस दी. दिलचस्प बात यह है कि सुजैन इस प्रोग्राम में अपने बॉयफ्रेंड अरसलान गोनी के साथ पहुंची थी. एक वीडियो में रिदान गिटार बजाते नजर आ रहे हैं. इस प्रोग्राम में सबसे अच्छी बात यह थी की ऋतिक और अर्सलान एक साथ बैठकर बच्चों को चीयर कर रहे थे.
ये भी देखें : Happy Birthday Neil Nitin Mukesh : चाइल्ड आर्टटिस्ट के रूप में इन फिल्मों में नजर आ चुके हैं नील
इस प्रोग्राम में मलाइका और अरबाज खान के बेटे अरहान खान भी इस कार्यक्रम में मौजूद थे. वहीं सुजैन और ऋतिक के आलावा सोनाली बेंद्रे भी बच्चों को चीयर करने पहुंची थी. बता दें, साल 2014 में ऋतिक और सुजैन ने तलाक ले लिया था. दोनों के दो बेटे हैं रेहान और रिदान.