तेलुगु सुपरस्टार जूनियर एनटीआर ने 20 मई को अपना 41वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस खास मौके पर इंडस्ट्री और उनके करीबी दोस्तों ने उन्हें बर्थडे विश किया. वहीं 'वॉर 2' के उनके को-स्टार ऋतिक रोशन ने उनके बर्थडे को एक पोस्ट के जरिए बेहद खास बना दिया. उन्होंने अपने प्यार भरे नोट में जूनियर एनटीआर को बर्थडे विश किया.
ऋतिक ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा- 'आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं तारक...सूर्य का एक और अविश्वसनीय चक्कर पूरा हुआ। इस बार हम साथ घूमेंगे. मुझे आशा है कि इसके अंत तक मास्टर को किचन में अपने स्टूडेंट पर गर्व होगा. हाहा. स्वस्थ रहें. खुश रहें.'
ऋतिक के इस पोस्ट को देख जूनियर एनटीआर झूम उठे और उन्होंने रिप्लाई में लिखा- 'हाहाहा… बहुत बहुत धन्यवाद सर. आपके साथ सेट पर सौहार्दपूर्ण वार हुआ. वापस आने और आपके साथ सूर्य के चारों ओर घूमने का अब और इंतजार नहीं कर सकता. जब स्टूडेंट तैयार होता है तो मास्टर दिखाई देगा और आप तैयार हैं.'
आपको बता दें कि, 'वॉर 2' को अयान मुखर्जी निर्देशित कर रहे हैं. इसके पहले पार्ट 'वॉर' को सिद्धार्थ आनंद ने निर्देशित किया था. फिल्म में जूनियर एनटीआर भी नजर आने वाले हैं. हालांकि, उनके किरदार को लेकर कोई जानकारी अब तक सामने नहीं आ सकी है.
लेकिन कुछ मीडिया रिपरो्ट के मुताबिक फिल्म में वो एक खतरनाक विलन का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म का निर्माण आदित्य चोपड़ा की यश राज फिल्म्स कर रही है. वही ऋतिक एजेंट कबीर के रूप में अपनी भूमिका को फिर से शुरू करेंगे.
ये भी देखिए: रिलेशनशिप के एक महीने बाद Ankita Lokhande से डरकर भाग गए थें Vicky Jain,बताई अपनी लव स्टोरी