एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने जेद्दा में 'रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल' (Red Sea International Film Festival) में बड़े ही खास अंदाज में शिरकत की है, जिसके फोटोज और वीडियो अब वायरल हो रहे हैं. ऋतिक को स्टेलर एंटरटेनमेंट (Stellar Entertainment) ने फेस्टिवल के समापन समारोह में भारतीय फिल्म इंडस्ट्री का प्रतिनिधित्व करने के लिए आमंत्रित किया था. ऋतिक ने भी अपने सोशल मीडिया पर इवेंट की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.
इवेंट में ऋतिक ने जैसे ही एंट्री ली फैन्स काफी एक्साईटेड होकर शोर मचाने लगे और सेल्फी लेने की मांग करने लगे. इवेंट के दौरान ऋतिक ने ब्लैक पैंट और व्हाईट शर्ट के साथ ग्रे ब्लेज़र पहना हुआ था. साथ ही एक्टर ने येलो सनग्लासेस लगा रखे थे, जिसमें वे काफी हैंडसम लग रहे थे.
'एक पल का जीना' पर ऋतिक संग झूमे फैंस
इवेंट के दौरान ऋतिक ने अपनी फिल्म 'कहो ना प्यार है' का गाना 'एक पल का जीना' गाने की धुन को गुनगुनाया. जिसके बाद एक्टर ने जमकर डांस भी किया. ऋतिक के साथ इवेंट में मौजूद लोग भी झूमते नजर आएं.
ऋतिक ने जैकी चैन संग खिंचवाई फोटो
फिल्म फेस्टिवल में ऋतिक ने इंटरनेशनल आइकन जैकी चैन से भी मुलाकात की और दोनों ने साथ में फोटो भी खिंचवाई.
कई बॉलीवुड हस्तियां कर चुकी हैं शिरकत
बता दें कि सऊदी अरब के जेद्दा में रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 1 दिसंबर से शुरू हुआ था और 10 दिसंबर तक चलेगा. फिल्म फेस्टिवल में अब तक शाहरुख खान, प्रियंका चोपड़ा, एआर रहमान, रणबीर कपूर जैसी कई बॉलीवुड हस्तियां शिरकत कर चुकी हैं.
बात वर्क फ्रंट की करें तो ऋतिक को आखिरी बार फिल्म 'विक्रम वेधा' में सैफ अली खान के साथ देखा गया था. उनकी अपकमिंग फिल्म 'फाइटर' है, जिसमें उनके साथ दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर भी लीड रोल में होंगे. फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं जो जनवरी 2024 में रिलीज होने वाली है.
ये भी देखिए: Saif Ali Khan, Kareena Kapoor और सोहा ने जैसलमेर में मनाया शर्मिला टैगोर का बर्थडे, सबा ने दिखाई झलक