एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने मुंबई में हाल में ही अपने घर पर गणेश विसर्जन किया, जिसकी तस्वारें और वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है. इस जश्न में उनकी गर्लफ्रेंड-एक्टर सबा आजाद (Saba Azad) भी शामिल हुईं. शेयर किए गए तस्वीर में ऋतिक और सबा के अलावा पिता राकेश रोशन, मां पिंकी रोशन, बहन सुनैना रोशन और भतीजी सुरानिका नजर आ रही हैं.
तस्वीर को शेयर करते हुए ऋतिक ने कैप्शन में लिखा- 'गणपति बप्पा मोरया, यह हमारे घर और दिलों को खुशी और मोदक से भरने का मौसम है.' खास बात ये रही कि ऋतिक ने गणेश जी का विसर्जन इको- फ्रेंडली तरीके से किया. इस दौरान उन्होंने घर में ही एक पोट में गणेश जी को विसर्जित किया.
शेयर किए गए तस्वीर में ऋतिक सफेद टी-शर्ट और बेज पैंट के साथ ग्रे जैकेट और टोपी पहने हैं, वहीं सबा आज़ाद पीले चिकन सूट में बेहद प्यारी लग रही हैं. उनके पिता राकेश रोशन भी कैजुअल ड्रेस पहने हैं. बहन सुनैना रोशन हल्के हरे रंग के कुर्ता सलवार में, तो मां पिंकी रोशन और भतीजी सुरानिका भी सलवार सूट में नजर आ रही हैं. वीडियो में वो और उनकी भतीजी सुरानिका गणपति विसर्जित करती दिख रही हैं.
बात वर्क फ्रंट की करें तो ऋतिक रोशन अपनी मच अवेटेड फिल्म 'फाइटर' को लेकर काफी बिजी हैं. एरियल एक्शन एंटरटेनर में वह पहली बार दीपिका पादुकोण के साथ हैं. फिल्म में अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर, अक्षय ओबेरॉय और दिशा पटानी भी हैं. फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं, जो 25 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
ये भी देखिए: 'Animal' Poster Out: साड़ी पहने फैंस का दिल लूट रहीं Rashmika Mandanna, इस दिन आएगा फिल्म का धांसू टीजर