एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) अपने शानदार एक्टिंग और बेहतरीन फिजिक के लिए जाने जाते है. इन दिनों मोस्ट हैंडसम एक्टर अपनी लेडी लव सबा आज़ाद (Saba Azad) संग प्यार को लेकर चर्चा में हैं. हाल में ही दोनों यूरोप में छुट्टियां मनाकर भारत वापस लौट आएं हैं.
वेकेशन से लौटने के बाद एक्टर ने इंस्टाग्राम पर अपनी दो तस्वीरें शेयर की है. शेयर की गई तस्वीरों में एक तस्वीर वेकेशन से पहले की है और दुसरी तस्वीर वेकेशन के दौरान की है, जिसमें उन्हें स्विमिंग पूल से बाहर निकलते देखा जा सकता है. ऋतिक दिखाना चाह रहे हैं कि वेकेशन के दौरान उनका वजन बढ़ गया है.
ऋतिक ने तस्वीर शेर कर कैप्शन में लिखा- 'छुट्टियां खत्म. पेश है पहले और बाद की तस्वीरें. जिम में मिलते हैं.' कैप्शन से साफ है कि एक्टर फिर से जिम जाकर अपनी बॉडी को फिर से रिकवर करना चाहते हैं. इस तस्वारों पर उनकी गर्लफ्रेंड सबा आज़ाद ने भी बड़ा ही प्यारा कमेंट किया है. उन्होंने लिखा कि, 'प्लीज और अधिक पनीर खाओ.'
दोनों ने वेकेशन की कई तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसपर फैंस ने भी जमकर प्यार लुटाएं हैं. रितिक और सबा हाल ही में अपनी छोटी छुट्टियों के बाद मुंबई लौट चुके हैं.
बात वर्क फ्रंट की करें तो ऋतिक जल्द ही अपनी मच अवेटेड फिल्म 'फाइटर' में नजर आने वाले हैं. फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर भी दिखाई देने वाले हैं, जिसका निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है. ऋतिक को आखिरी बार बड़े पर्दे पर 2022 में 'विक्रम वेधा' के साथ देखा गया था.
ये भी देखिए: 'OMG 2' Box Office Collection Day 8: उम्मीदों पर फिर रहा पानी, 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी नहीं हुआ पार