सुपरस्टार ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) अपनी बेहतरीन एक्टिंग के साथ- साथ शानदार फिजिक के लिए जाने जाते हैं. हाल ही में 48 साल के ऋतिक ने अपने सेशल मीडिया हैंडल पर तस्वीरें शेयर कर फैंस को नए साल पर अपने 8 पैक एब्स की झलक दिखाई थी और अब अपने फिटनेस को लेकर कुछ खुलासे भी किए हैं.
अपने इस फिटनेस को लेकर ऋतिक ने कहा कि, 'ये बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन किसी फिल्म के लिए नहीं है, बल्कि मेरे आगे की जिन्दगी के लिए है. मेरे लम्बे जिवन के लिए है. मैं अपने इस ट्रांसफॉर्मेशन से हल्का और तेज महसूस कर रहा हूं.'
फोटो को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा था, 'ऑल राइट लेट्स गो 2023.'
ऋतिक की इन तस्वीरों पर उनके फैंस के साथ- साथ बॉलीवुड सेलेब्स अनिल कपूर से लेकर वरुण धवन तक ने तारीफ की है. अनिल ने कॉमेंट कर लिखा, 'ये आया असली फाइटर.'
ऋतिक की जिन्दगी में एक वक्त था जब डॉक्टर ने उनके खराब हेल्थ के कारण कहा था कि वह कभी डांस नहीं कर पाएंगे. लेकिन एक्टर ने कड़ी मेहनत से अपनी किस्मत भी बदल ली. ऋतिक आज भी 'मोस्ट हैंडसम एंड फिट एक्टर' की टॉप 10 लिस्ट में बने हुए हैं.
ऋतिक जल्द ही फिल्म 'फाइटर' में दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर के साथ नजर आएंगे. ये फिल्म जनवरी 2024 में रिलीज होगी.
ये भी देखिए: Gurmeet choudhary और Debina Bonnerjee ने किया दूसरी बेटी का नामकरण, साथ ही बताया नाम का अर्थ