बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वो एक्ट्रेस-सिंगर सबा आजाद को डेट कर रहे हैं. दोनों को मुंबई में डिनर डेट पर देखा गया. इसके अलावा ऋतिक के चाचा राजेश रोशन ने परिवार के सदस्यों के साथ फोटोज शेयर की थी जिसमें सबा नजर आईं.हालांकि ऋतिक ने अभी तक इस पर कुछ भी नहीं कहा. अब पहली बार ऋतिक ने सबा की एक फोटो अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है.
ये भी देखें- Lock Upp: कंगना रनौत के शो में अब होगा दंगल, 'लॉक-अप' में पहुंचीं रेसलर Babita Phogat
दरअसल ऋतिक ने जो फोटो पोस्ट की है उसमें सबा के साथ नसीरुद्दीन शाह के बेटे इमाद शाह भी हैं. ये उनके इलेक्ट्रो-फंक बैंड मैडबॉय/मिंक का है, जिनका शो शुक्रवार की रात पुणे में हुआ. इसमें सबा की परफॉर्मेंस थी. उनका उत्साह बढ़ाते हुए ऋतिक ने इसके साथ कैप्शन में लिखा- 'कमाल कर दो तुम लोग'. बता दें सबा आजाद इससे पहले इमाद शाह के साथ रिलेशनशिप में थी. वही ऋतिक रोशन और सुजैन साल 2014 में तलाक ले लिया. दोनों के दो बेटे हैं.