सुपरस्टार ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद (Saba Azad) संग इन दिनों अर्जेंटीना में छुट्टियां मना रहे हैं, जिसकी तस्वीरें सबा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर की है. इस दौरान एक तस्वीर में दोनों सेलफी लेते भी नजर आ रहे हैं. बता दें कि ऋतिक और सबा पिछले एक साल से अधिक समय से डेटिंग कर रहे हैं. ऋतिक अपनी पहली पत्नी सुजैन खान को तलाक देने के कई साल बाद सबा संग रिलेशनशिप में आएं.
वेकेशन से ऋतिक की तस्वीर को शेयर कर सबा ने उन्हें अपना हिप्पो हार्ट बताया और लिखा- 'माई हिप्पो हार्ट.' जिसमें ऋतिक ब्लैक सलर के स्लीवलेस टी-शर्ट और मैचिंग टोपी में एक रेस्तरां में केक और ड्रिंक के साथ नजर आ रहे हैं. वहीं किसी दूसरे रेस्तरां में सबा ऋतिक के साथ सेल्फी लेती नजर आ रही हैं, जिसमें दोनों बेहद प्यारे और क्यूट लग रहे हैं. तस्वीर में दोनों सर्दी के कपड़े और ऊनी टोपी में नजर आ रहे हैं. उनकी इन तस्वीरों पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं.
आपको बता दें कि ऋतिक और उनकी एक्स वाइफ सुजैन अभी भी दोस्त बने हुए हैं और अपने दोनों बेटों रेहान और रिधान के को- पैरेंट्स बने हुए हैं. अली गोनी को डेट कर रहीं सुजैन की सबा से भी दोस्ती है.
बात वर्क फ्रंट की करें तो ऋतिक जल्द ही सिद्धार्थ आनंद की 'फाइटर' में दिखाई देंगे, जिसमें वह पहली बार दीपिका पादुकोण के साथ नजर आने वाले हैं. फिल्म अगले साल जनवरी में रिलीज होगी.
ये भी देखिए: Akshay Kumar की 'OMG 2' की रिलीज डेट हुई पोसपोंड?, मेकर्स करेंगे सेंसर बोर्ड की कारवाई के खिलाफ लड़ाई