एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) अपनी शानदार फिजिक और दमदार एक्टिंग से अपने फैंस को तो सरप्राइज देते ही है. इस बार उन्होंने कुछ ऐसा किया, जिसकी वजह वो फैंस का दिल लूट रहे हैं. दरअसल, एक्टर ने हाल में ही मुंबई की लंबी ट्रैफिक को छोड़कर मेट्रो में ट्रैवल करते दिखें, जिसकी तस्वीरें और वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर भी शेयर की है.
शेयर किए गए तस्वीरों में ऋतिक मुंबई मेट्रो में बड़े ही कुल अंदाज में सफर करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान एक्टर ने अपने फैंस को भी निराश नहीं किया और एक-एक कर फैंस के साथ सेल्फी क्लिक कराते हुए भी नजर आए. एक्टर के इन तस्वीरों पर फैंस भी जमकर प्यार लुटा रहे हैं.
पोस्ट को शेयर करते हुए ऋतिक ने कैप्शन में लिखा- 'आज काम पर जाने के लिए मेट्रो पकड़ी. कुछ बेहद प्यारे और दयालु लोगों से मुलाकात हुई. उन्होंने मुझे जो प्यार दिया, उसे आपके साथ शेयर कर रहा हूं. ये अनुभव मेरे लिए वाकई काफी शानदार रहा. गर्मी और ट्रैफिक को हराकर, मैं जिस एक्शन शूट के लिए जा रहा हूं, उसके लिए मैंने अपनी एनर्जी बचाकर रखी.'
बात वर्क फ्रंट की करें तो ऋतिक रोशन अपनी मच अवेटेड फिल्म 'फाइटर' की शूटिंग में काफी बिजी हैं. हाल ही में एक्टर विदेश में 'फाइटर' की शूटिंग खत्म कर के वापस लौटे हैं. फिल्म का निर्देशन फेमस डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं, जिसे 25 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज करने की तैयारी की जा रही है.
ये भी देखिए: Taapsee Pannu ने बॉलीवुड के स्टार सिस्टम पर निकाली अपनी भड़ास, बोली- कंटेंट नहीं रखता है मायने क्योंकि...