एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) 10 जनवरी यानी आज अपना का 49वां जन्मदिन मना रहे हैं. हाल में ही एक्टर ने 'कोई... मिल गया' (Koi... Mil Gaya) फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म 'कृष 4' (Krrish 4) को लेकर चर्चा की है.
पिंकविला से बातचीत के दौरान ऋतिक ने कहा कि- 'कृष 4' को लेकर तैयारियां चल रही है. हम इस फिल्म को लेकर विचार कर रहे हैं. सब कुछ सेट है लेकिन हम एक छोटी- सी टेक्निकल समस्या पर अटके हुए हैं. उम्मीद है कि इस साल के अंत तक फैंस को 'कृष 4' को लेकर बड़ा अपडेट मिल जाएगा. 'वॉर 2' का मुझे नहीं पता, इसके बारे में क्या चल रहा है. आदित्य चोपड़ा के मन में क्या है और वो करेंगे ये कोई नहीं जानता है.'
बता दें कि पहली बार 'कृष 4' की घोषणा 2018 में करते हुए फिल्म मेकर राकेश रोशन ने कहा था कि फिल्म क्रिसमस 2020 पर रिलीज होगी. हालांकि फिल्म में काफी देरी हुई है.
'फाइटर' के बारे में ऋतिक ने बताया है कि 'हमने इस फिल्म की शूटिंग के लिए रियल फाइटर जेट के साथ काम किया है. जिससे हमने एक फाइटर जेट पायलट की तरह रहना, चलना और अनुशासन को सीखा है. बता दें कि फिल्म अगले साल जनवरी में रिपब्लिक डे के मौके पर रिलीज की जा सकती है.
ये भी देखिए: Hrithik Roshan को गर्लफ्रेंड Saba Azad ने किया बर्थडे विश, शेयर कीं अनदेखी तस्वीरें