Hrithik Roshan Saba Azad Romantic Video: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन इन दिनों सबा आजाद संग अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में रहते हैं. एक नवंबर को सबा ने अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. सबा के जन्मदिन पर ऋतिक ने बेहद ही खास अंदाज में उन्हें विश किया था. अब दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
इस वीडियो को सबा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. जिसमें वो ऋतिक के साथ अलग-अलग अंदाज में नजर आ रही हैं. वीडियो में कहीं पर सबा अपने हाथ में फूलों का गुलदस्ता लिए दिख रही हैं तो कहीं पर ऋतिक को गले लगाती. वीडियो में सबा, ऋतिक संग डांस से लेकर वर्कआउट करते हुए पोज देती नजर आ रही हैं.
Movies Releasing in November: 'भेड़िया' से लेकर 'दृश्यम 2' तक, नवंबर में दस्तक देंगी ये फिल्में
वीडियो को शेयर करते हुए सबा ने लंबा चौड़ा कैप्शन लिखते हुए ऋतिक को धन्यवाद कहा. इससे पहले ऋतिक रोशन ने सबा आजाद के जन्मदिन पर उन्हें सोशल मीडिया पर विश किया था. उन्होंने अपनी लेडी लव की जमकर तारीफ की थी.
वर्क फ्रंट की बात करें तो ऋतिक आखिरी बार सैफ अली खान के साथ फिल्म 'विक्रम वेधा' (Vikram Vedha) में नजर आए थे. जल्द ही वो दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और अनिल कपूर के साथ 'फाइटर' (Fighter) में दिखाई देंगे.
ये भी देखें: Shah Rukh Khan ने बर्थडे पर किया Chaiyya Chaiyya गाने पर डांस, फैंस के सामने काटा केक