बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'वॉर 2' को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में सुपरस्टार ने अनन्या पांडे (Ananya Panday) की तारीफों के पुल बांधें हैं.
ऋतिक ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, 'कुछ दिन पहले मैंने 'खो गए हम कहां' देखी....यह एक आसान बीट फिल्म नहीं है. अनन्या आप स्टार हैं शानदार परफॉरमेंस.'
ऋतिक ने सिद्धांत चतुर्वेदी की तारीफ करते हुए कहा, 'सिद्धांत चतुवेर्दी और आदर्श, आप दोनों ने फिल्म में क्या शानदार काम किया है। एक्टर ने अर्जुन वरण के निर्देशन की भी तारीफ की है. अंत में ऋतिक रोशन ने अपने फैंस से इस फिल्म को देखने की गुजारिश की और कहा- ये फिल्म इतनी अच्छी है कि हर किसी को इसे देखना चाहिए.'
एक्टर को जवाब देते हुए अनन्या ने कहा, 'ऋतिक सर, आपने मुझसे यह कहकर मेरा दिन बना दिया, आपके प्यारे शब्दों और तारीफ के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. यह मेरे लिए बहुत प्रेरणादायक है.'
बता दें कि फिल्म 'खो गए हम कहां' पिछले साल दिसंबर में बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी. इस फिल्म का निर्देशन अर्जुन वरण सिंह ने किया है. इसमें सिद्धांत चतुवेर्दी, अनन्या और आदर्श गौरव मुख्य भूमिका में हैं.
ये भी देखें : Elvish Yadav की जमानत पर दी स्टैंडअप कॉमेडियन Munawar Faruqui ने प्रतिक्रिया, कहा - ये अच्छी खबर है