Hrithik Roshan reviews Shah Rukh Khan-Padukone's 'Pathaan': एक्टर ऋतिक रोशन, सिद्धार्थ आनंद की आखिरी ब्लॉकबस्टर 'वॉर' (2019) में एक्टिंग करते नजर आए थे. अब ऋतिक ने निर्देशक की नई रिलीज़ फिल्म 'पठान' की खूब तारीफ की.
ऋतिक रोशन ने पठान को लेकर ट्वीट किया. ऋतिक ने अपने ट्वीट में लिखा, 'क्या ट्रिप है, बेहतरीन विजन, पहले कभी
नहीं देखे गए जैसे कुछ विजुअल्स, टाइट स्क्रीनप्ले, अमेजिंग म्यूजिक, सरप्राइज और ढेर सारे ट्विस्ट्स. सिड (सिद्धार्थ) तुमने
फिर कर दिखाया. आदि (आदित्य), तुम्हारा साहस मुझे हैरान कर देता है. शाहरुख, दीपिका, जॉन सहित पूरी पठान टीम को
बधाई.'
'पठान' बुधवार को दुनिया भर के सिनेमाघरों में बंपर ओपनिंग के साथ रिलीज हुई और पॉजिटिव रिव्यू मिले. प्रोडक्शन हाउस यश राज फिल्म्स (वाईआरएफ) के मुताबिक, फिल्म ने 'हिंदी सिनेमा के इतिहास में सबसे बड़ी ओपनिंग' दर्ज की.
सलमान खान की 'एक था टाइगर' (2012), 'टाइगर जिंदा है' (2017) और ऋतिक की 2019 की फिल्म 'वॉर' के बाद स्पाई थ्रिलर निर्माता आदित्य चोपड़ा की महत्वाकांक्षी स्पाई यूनिवर्स में चौथी फिल्म है.
ये भी देखें : Money Laundering Case: Jacqueline Fernandez को कोर्ट से मिली राहत, दुबई जाने की मिली इजाजत