Hrithik Roshan-Saba Azad: यह अब कोई छुपी हुई बात नहीं है कि ऋतिक रोशन सबा आज़ाद को डेट कर रहे हैं. दोनों के बीच प्यार का सिलसिला जारी है और इसे कोई रोक नहीं सकता. कई मौके पर सबा को ऋतिक के परिवार संग घुलते-मिलते देखा गया है. अब हाल में ही ऋतिक के पूरे परिवार को सबा पर बेइंतहा प्यार लुटाते देखा गया. इस दौरान कपल ने परिवार के लोगों के संग खुब तस्वीरें भी क्लिक करवाई है, जिसे एक्टर की कजिन पश्मीना रोशन ने शेयर किया है.
शेयर किए गए तस्वीर में पूरे रोशन परिवार को एक साथ देखा जा सकता हैं, जिसमें राकेश रोशन, पिंकी रोशन, सुनैना रोशन, राजेश रोशन, ऋतिक और सुज़ैन के बेटे और अन्य लोग भी शामिल हैं. सबा पीच कलर की साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं और वो राकेश रोशन के बगल में घुटनों के बल बैठी थीं. ये माहौल बेहद खास और खुशनुमा लग रहा था. मानों ऋतिक के पूरे परिवार ने सबा को दिल से अपना लिया हो. फैंस दोनों की इन तस्वीरों पर खुब प्यार लुटा रहे हैं और जल्द ही सात फेरे लेने की बात भी कह रहे हैं.
फोटो देखते हुए नेटिजन्स एक बार फिर से ऋतिक रोशन की शादी को लेकर अनुमान लगाने लगे हैं. बता दें कि ऋतिक एक तलाकशुदा एक्टर हैं. ऋतिक की शादी सुजैन खान संग 20 दिसंबर 2000 को हुई थी. हालांकि अपने शादीशुदा जीवन के 12 साल बाद दोनों ने 13 दिसंबर 2012 को अपने तलाक की घोषणा कर सभी को चौंका दिया था. कपल तलाक के बाद भी हमेशा दोस्त बने हुए हैं.
बात वर्क फ्रंट की करें तो ऋतिक को आखिरी बार 'फाइटर' में देखा गया था. अब ऋतिक वॉर -2 की तैयारी कर रहे हैं. इस फिल्म को अयान मुखर्जी कर रहे हैं. यह फिल्म अगले साल 2025 में रिलीज होगी. फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर, अक्षय ओबेरॉय भी लीड रोल में थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा खासा कलेक्शन किया था.
ये भी देखिए: YRF की स्पाई यूनिवर्स को लेकर आईं अच्छी खबर, Alia Bhatt के रोल से लेकर शूटिंग शुरू होने तक जानिए डिटेल