एक्टर और बॉयफ्रेंड ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के साथ सबा आजाद (Saba Azad) ने हाल में ही अपना बर्थडे मनाया है, जिसका एक वीडियो सबा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. सबा ने ऋतिक को बर्थडे खास बनाने के लिए धन्यवाद भी कहा है. अब ऋतिक की एक्स वाइफ सुजैन खान (Sussanne Khan) ने सबा के इस पोस्ट पर एक प्यारा-सा कमेंट लिखा है.
सुजैन ने लिखा, 'हाउ अमेजिंग, गॉड ब्लेस यू बोथ सबो'. जिसके बाद इस कमेंट पर सबा ने रिप्लाई करते हुए लिखा, 'थैंक्स माय लवली सूज' इन दोनो का यह कमेंट अब खूब वायरल हो रहा है.
Shah Rukh Khan ने फैंस से 'पठान' के लिए दुआ करने को कहा, 'ताकि जल्द पार्ट 2 पर काम करना शुरू करें'
14 साल के लम्बे रिश्ते के बाद ऋतिक और सुजैन 2014 में अलग हो चुके थे. दोनों के दो बेटे, हिरदान और हरेन हैं. तलाक के बाद भी दोनों के बीच अच्छे संबंध बताए जाते हैं. सुजैन अब अर्सलान गोनी को डेट कर रही हैं. वहीं ऋतिक, सबा को डेट कर रहे हैं. दोनों अक्सर एक दूसरे की सोशल मीडिया पोस्ट पर कमेंट करते रहते हैं. कपल्स को पिछले साल गोवा में पूजा बेदी की पार्टी में एक साथ देखा गया था.
बात वर्क फ्रंट की करें तो ऋतिक रोशन को आखिरी बार 'विक्रम वेधा' में सैफ अली खान के साथ देखा गया था. इसके अलावा एक्टर जल्द ही दीपिका पादुकोण के साथ 'फाइटर' में नजर आने वाले हैं. जो भारत की पहली एरियल एक्शन फिल्म होगी.
ये भी देखें: Tabu मना रहीं हैं अपना 52वां बर्थडे, अपने फ़िल्मी करियर में दे चुकी है एक से बढ़कर एक फ़िल्में