सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की 'टाइगर 3' (Tiger 3) इन दिनों काफी चर्चाओं में है. फिल्म को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. फिल्म के शाहरुख खान के कैमियो रोल को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं, लेकिन अब फैंस के लिए एक और खुशखबरी सामने आई है. एडिटरजी एप के सोर्स के मुताबिक, फिल्म में ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की एंट्री हो गई है. वो फिल्म में अपने शानदार कैमियो रोल में नजर आने वाले हैं.
हमारे सोर्स ने बताया कि, 'टाइगर 3' में ऋतिक रोशन फिल्म में कबीर के किरदार को आगे बढ़ाएंगे. आदित्य चोपड़ा ने YRF स्पाई यूनिवर्स में सुपर जासूसों की एक टीम ही तैयार कर ली है. फिल्म में कबीर के किरदार को सिक्रेट रखा गया है, जिसे ऋतिक निभाने वाले हैं.
सोर्स ने आगे बताया कि, 'भारत के तीन सबसे बड़े सुपरस्टार - सलमान, शाहरुख और ऋतिक - एक ही यूनिवर्स में हैं. इस समय कोई भी नहीं जानता कि तीन सुपर जासूसों को कैसे दिखाया जाएगा और क्या वे एक ही फ्रेम में होंगे?'
'टाइगर 3' में सलमान खान और कैटरीना कैफ एजेंट टाइगर और जोया के रूप में ऑनस्क्रीन दिखाए देने वाले हैं. देश को बचाने के अलावा, टाइगर के पास इमरान हाशमी के रूप में एक नया दुश्मन भी है, जो 'टाइगर 3' का नया विलन है. फिल्म12 नवंबर को रिलीज होगी. टिकटों की एडवांस बुकिंग रविवार से शुरू होगी.
ये भी देखिए: Ali Merchant ने अपनी तीसरी शादी गर्लफ्रेंड Andleeb Zaidi संग की, पहली तस्वीरें आई सामने