ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की गर्लफ्रेंड सबा आजाद (Saba Azad) लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. जब वह ऋतिक के साथ रिलेशनशिप में थीं तो उन्हें अक्सर ट्रोल किया जाता था, लेकिन एक्ट्रेस ट्रोल्स की परवाह नहीं करती. लेकिन अब सबा एक बार फिर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं.
दरअसल उन्हें रैंप पर डांस करने की वजह से उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. सबा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिस पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं. सबा आजाद ने हाल ही में रैंप वॉक किया था. जहां वह रैंप वॉक के बजाय नाचती-गाती नजर आ रही हैं. इस इवेंट में सबा ने शिमरी आउटफिट पहना था. वीडियो में सबा को देखकर लग रहा है कि उन्हें लोगों की कोई चिंता नहीं है, वह इस पल का पूरा आनंद ले रही हैं.
जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. वहीं लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया और कहा, 'वह ज्यादा नशे में लग रही है.' दूसरे यूजर ने कहा , 'तीन बार वीडियो देखने पर मैं इन्हें पहचान पाया.. लेकिन इनकी हरकतों पर ऑडियंस ने कैसे अपनी हंसी रोकी होगी.' वहीं अन्य ने लिखा, 'लगता है इनके शरीर में भूत आ गया है.' हालांकि यह पहली बार नहीं है, कई सबा ट्रोलिंग का शिकार हो चुकी हैं.
ये भी देखें : Shahid Kapoor ने बताया कब आएगा वेब सीरीज 'फर्जी' का दूसरा भाग? 'Kabir Singh' के सीक्वल पर कही ये बात