एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने हाल में ही अपना 50वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. इंडस्ट्री में उन्हें बर्थडे विश करने वालो का तांता लगा रहा, लेकिन सबसे खास विश ऋतिक की मां पिंकी का रहा. उन्होंने एक्टर के बचपन की एक तस्वीर शेयर कर एक बेहद प्यारा दिल को छु लेने वाला नोट शेयर किया. ये तस्वीर नन्हें ऋतिक की उस समय की है जब वह सिर्फ पांच महीने के थे.
ऋतिक की मां पिंकी ने नोट में लिखा- 'ये 2 तस्वीरें सुनहरे दिल वाली को छु लेने वाली हैं 5 महीने से 50 साल तक. आपकी यात्रा को सेल्युलाइड, लेकिन जो लोग आपको जानते हैं और प्यार करते हैं. हम जानते हैं कि आप हमेशा जीवन से बड़े रहे हैं. आपने इस दुनिया में 50 साल बिताए हैं. इतने सारे लोगों के लिए खुशी लाए है. मैं आपको उस पल से जानती हूं जब आप दिल की धड़कन थे और आपने जो अपार खुशी बिखेरी थी. वह खास और पूरी तरह से मेरे भीतर महसूस हुई थी. कई रातें मैंने अपने दिल की धड़कनों के साथ लोरी गाते हुए सो गई थी.'
पिंकी ने आगे लिखा- 'जब आप आये, तो आप दुनिया के थे और आपने खुशियां फैलाने, लोगों को हंसाने, नाचने और जीवित महसूस करने का फैसला किया.आप लोगों के लिए खड़े हुए हैं. अपने जीवन में सभी लोगों के प्रति सहानुभूति रखते हैं और महिलाओं का इस तरह सम्मान करते हैं जो न केवल आपके बेटे के लिए उदाहरण है बल्कि लोग भी सीख सकते हैं. आपका पूरा जीवन दूसरों की सेवा करने और उन्हें उनकी वास्तविक क्षमता तक पहुंचने में मदद करने में रहा है.'
नोट में पिंकी ने आगे लिखा- 'आपकी ख़ुशी मेरे लिए बहुत मायने रखती है और चाहे 5 महीने हों या 50 साल की. आप हमेशा मेरे बेटे रहेंगे, जिसे मैं बिना शर्त प्यार करती हूं. आप मुझे गौरवान्वित महसूस कराते हैं और साथ ही प्रेरित भी करते हैं. यह आपकी वजह से है कि मैं हर दिन इतनी ऊर्जा के साथ मुस्कुराती हूं. जन्मदिन मुबारक हो और मेरा ढ़्रेर सारा प्यार.'
हालांकि ऋतिक ने अभी तक पोस्ट पर प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन पिंकी की पोस्ट ने इंटरनेट पर कई लोगों का ध्यान खींचा है. उनमें से कुछ ने इसे दिन का सबसे खास पोस्टों में से एक कहा. ऋतिक जल्द ही सिद्धार्थ आनंद की 'फाइटर' में नजर आएंगे. इसमें दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर भी हैं. यह फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी देखिए: 'Bigg Boss 17': Kangana Ranaut ने Ankita Lokhande को बताया शो का विनर, मीडिया पर लगाया ये बड़ा आरोप