एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) इन दिनों अपनी मच अवेटेड फिल्म 'फाइटर' (Fighter) की शूटिंग में काफी बिजी हैं. शूटिंग को लेकर एक्टर शिमला गए हुए हैं, जहां से फिल्म की शूटिंग सेट से ऋतिक ने पहली तस्वीर शेयर की है. ये तस्वीर फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद के साथ ली हुई है, जिसमें दोनों बेहद कुल लग रहे हैं.
ऋतिक की फिल्म बैंग बैंग को सिद्धार्थ आनंद ने ही डायरेक्ट किया था, जिसे आज 10 साल पूरे हो गए. इस मौके पर सिद्धार्थ के साथ तस्वीर शेयर कर एक्टर ने लिखा- 'हमारे क्रिएटिव कोलेब्रेशन के 10 साल पूरे हो गए, यारा! आज 'बैंग बैंग' को रिलीज हुए 9 साल हो गए हैं, 'वॉर' रिलीज हुए 4 साल हो गए हैं और हमारा 'फाइटर' फ्लोर पर है. शिमला में फिल्म की धमाकेदार तरीके से शूटिंग शुरू हुई और अब हम नीले आसमान में उड़ान भरने के लिए तैयार हैं. हम हमेशा कंधे से कंधा मिलाकर काम करते रहेंगे.'
फाइटर की बात करें तो फिल्म में दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। ऋतिक और दीपिका 15 दिनों के शेड्यूल के लिए इटली गए हैं, जिसमें वे फिल्म के लिए दो गाने फिल्माएंगे।. इतना ही नहीं, दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन एक रोमांटिक नंबर की भी शूटिंग करेंगे, जिसमें यशराज स्टूडियो का ट्रेडमार्क होगा.
भारत के 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मेकर्स ने फाइटर का पहला टीज़र जारी किया था. मोशन पोस्टर के साथ दीपिका ने लिखा था, 'हमारे गौरवशाली राष्ट्र को सलाम. स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं! भारत के 75वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर 25जनवरी2024 को सिनेमाघरों में 'फाइटर.'
'फाइटर' मोशन पोस्टर में तीन लड़ाकू विमानों को आसमान में उड़ते हुए दिखाया गया है, जबकि तीन लीड एक्टर ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर एयरफोर्स की वर्दी पहने हुए, एक-एक करके आते हैं. उनमें से प्रत्येक को सन ग्लासेस पहने और हेलमेट पहने देखा गया. टीजर का अंत एक विमान बमबारी के साथ होता है, जिसकी बैकग्राउंड में लोकप्रिय गीत वंदे मातरम बज रहा है.
ये भी देखिए: Shah Rukh Khan ने Mahatma Gandhi के आदर्शों को किया याद, 'उन्होंने हमें सिखाया कि कभी हौसला न खोएं'