Hrithik Roshan With Saba Azad : एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने हाल में ही सबा आजाद (Saba Azad) के साथ पहली बार इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है. ये फोटो तब की है, जब दोनों लंदन में वेकेशन पर गए थे. बता दें कि ऋतिक ने इस साल की शुरुआत में गर्मियों के दौरान यूके में अपनी छुट्टियों की तस्वीर पोस्ट की.
शेयर की गए तस्वीर में देखा जा सकता है कि ऋतिक रोशन फोटो खींच रहे हैं और सबा बेंच पर बच्चों की तरह बैठी हुई हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए ऋतिक ने कैप्शन में लिखा है, 'गर्ल ऑन ए बेंच... समर 2022, लंदन... वैन गॉग शानदार एक्सपीरियंस.' इस कैप्शन के साथ उन्होंने दिल वाला इमोजी भी बनाया है. ऋतिक की पोस्ट पर सबा ने कॉमेंट भी किया है.
सबा ने लिखा, 'एक लेजी समर की दोपहर में सबसे अच्छे एग के साथ सबसे अच्छा दिन.'
हाल ही में ऋतिक और सबा एक्टर-कपल अली फजल और ऋचा चड्ढा के वेडिंग रिसेप्शन में शामिल हुए थे.
ऋतिक और सबा के रिश्ते की अफवाहें तब शुरू हुईं जब उन्हें इस साल फरवरी में एक साथ डिनर डेट पर स्पॉट किया गया था. बता दें कि सबा ऋतिक से 12 साल छोटी हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो ऋतिक रोशन 'विक्रम वेधा' में नजर आए थे, जिसमें सैफ अली खान भी थे. अब वो 'फाइटर' की तैयारियों में जुट गए हैं. इस फिल्म में दीपिका पादुकोण भी दिखाई देंगी. दोनों पहली बार साथ में स्क्रीन शेयर कर रहे हैं.
ये भी देखें: 'Laal Singh Chaddha' ने नेटफ्लिक्स पर मचाई धूम, दुनियाभर में फिल्म टॉप 10 में शामिल