ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के लिए हर साल 22 अक्टूबर काफी खास होता है. क्योकि इसी दिन उनकी मां पिंकी रोशन (Pinky Roshan) का जन्मदिन होता है. अब एक्टर ने इस खास दिन पर अपनी मां का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें पिंकी रोशन डांस करते दिखीं. वह इन-हाउस जिम में वर्कआउट के समय अपने मस्त होकर डांस करती नजर आईं.
ये खास वीडियो शेयर करते हुए ऋतिक ने कैप्शन में लिखा है, 'चैपलिन ने कहा था कि वास्तव में हंसना, अपना दर्द सहना और उसके साथ खेलना सीखना है' मम्मा, यह मैं आपसे सीखता हूं, 70वें जन्मदिन की शुभकामनाएं मेरी सुपरमॉम.' आपके जैसा कोई नहीं है. यहां एक एडवेंचर अभी शुरू ही हुआ है. लव यू.चलिए सभी लोग, अपने हाथों से ताली बजाइए.'
ऋतिक की इस पोस्ट पर राकेश रोशन (Rakesh Roshan) ने अपनी पत्नी के लिए लिखा 'हाहाहा अच्छी तरह से पकड़ लिया खुशी को समझाने के लिए और कुछ नहीं है।'इस अलावा ऋतिक के फैंस भी पिंकी को विश करते नजर आए.
ये भी देखें: Jaya Bachchan,Tanuja समेत इन सेलेब्स ने की दुर्गा पंडाल में शिरकत, दिया पैपराजी को पोज़