ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की फिल्म 'विक्रम वेधा' (Vikram Vedha) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म में ऋतिक अपने दमदार रोल में नजर आ रहे हैं. इसी बीच एक्टर ने वेधा बनने के सफर का बिहाइंड द सीन वीडियो शेयर किया है.
शेयर किए गए वीडियो में ऋतिक ने वेधा के किरदार में ढ़लने की तैयारियों के बारे में बताया है. वेधा के किरदार के साथ पूरी तरह ढ़लने के लिए उन्होंने खुद को फिट रखने और खासतौर पर भोजपुरी भाषा पर अपनी पकड़ बनाने पर फोकस किया. जिसका अंदाज आप ऋतिक के इस वीडियो को देखकर लगा सकते हैं.
वीडियो शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'वेधा बनने के लिए पहले 'येदा' होने में सुकून तलाशना था. अक्टूबर 2021 से लेकर जून 2022 तक 9 महीने तक वेधा बनने के लिए पूरी तैयारी की. इस किरदार में खुद को ढालने के लिए मैंने काफी हार्ड वर्क किया है. वेधा मेरे ऐसे किरदारों में से एक है, जिन पर मुझे गर्व है. वेधा की तरह चलना, नाचना, बोलना, खाना और जीना बेहद मजेदार रहा है. वेधा में ऋतिक भले ही न हो, लेकिन ऋतिक में वेधा हमेशा रहेगा.'
ऋतिक रोशन की मोस्ट अवेडेट फिल्म 'विक्रम वेधा' 30 सितंबर को रिलीज हुई थी. यह किरदार ऋतिक के दिल के बेहद करीब है. बात अगर 'विक्रम वेधा' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की करें तो ऋतिक और सैफ अली खान की ये फिल्म इन दिनों अच्छा बिजनेस कर रही है. पुष्कर और गायत्री के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में जहां सैफ इंस्पेक्टर विक्रम के किरदार में लोगों को अपना दीवाना बना रहे हैं. वहीं ऋतिक रोशन भी वेधा के किरदार में फैंस का दिल जीत रहे हैं.
ये भी देखें: 'Maja Ma' review: Karan Johar ने स्पेशल स्क्रीनिंग के बाद Madhuri Dixit की तारीफ की