एक्टर ऋतिक रोशन अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद पर अक्सर प्यार जताते हुए देखे जाते हैं. दोनों लवबर्ड्स की एक-दूसरे संग कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर देखा जा सकती है. हाल में ही सबा ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी एक हॉट फोटो शेयर की, जिसे देख ऋतिक की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और वह खुद को तस्वीर पर कमेंट करने से रोक नहीं पाए. उन्होंने कमेंट सेक्शन में 'वाह' लिखकर अपनी लेडी लव की तारीफ की. इसके साथ ही उनकी गर्लफ्रेंड ने उन्हें रिप्लाई करते हुए लिखा, 'हीही'.
'वॉर 2' की शूटिंग में बिजी रहने के बाद भी एक्टर अपनी गर्लफ्रेंड के लिए टाइम निकाल ही लेते हैं. अपने व्यस्त कार्यक्रम के बीच ऋतिक ने सबा के संग एक पॉटरी क्लास में भाग लिया, जहां से उनकी एक तस्वीर भी इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है. वायरल तस्वीर में कपल काफी खुश नजर आ रहे हैं. इस सेल्फी में ऋतिक अपने चेहरे की ओर उंगली से इशारा करते नजर आ रहे हैं. वहीं इसमें सबा ने ऋतिक के कंधे पर हाथ रख रखा है.
बात वर्क फ्रंट की करें तो 'फाइटर' की सफलता के बाद एक्टर 'वॉर 2' की शूटिंग में बिजी हो गए हैं. यह ऋतिक और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'वॉर' की सीक्वल है. अयान मुखर्जी निर्देशित स्पाई यूनिवर्स की फिल्म 'वॉर 2' में ऋतिक के अलावा जूनियर एनटीआर भी अहम रोल में नजर आएंगे. इन दोनों के अलावा इस फिल्म में कियारा आडवाणी भी अहम रोल में नजर आएंगी. यह फिल्म 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी देखिए: Shahid Kapoor ने पैपराजी पर उतारा अपना गुस्सा, पत्नी Mira Rajput संग डिनर डेट पर किए गए स्पॉट