एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और उनकी गर्लफ्रेंड सबा आज़ाद (Saba Azad) सबसे पसंदीदा सेलिब्रिटी कपल में से एक हैं. आज सबा अपना 38वां जन्मदिन मना रही हैं, इस खास मौके पर ऋतिक ने बेहद खास तरिके से अपनी लेडी लव को बर्थ़डे विश किया है. एक्टर ने रोमांटिक अंदाज में एक नोट के जरिए अपनी गर्लफ्रेंड पर प्यार लुटाया.
ऋतिक ने सबा के संग एक क्यूट फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'हम सब उस जगह की तलाश में हैं. वह स्थान जहां हम पार्टनरशिप में गर्मजोशी, इंस्पायर्ड और सेफ्टी महसूस कर सकते हैं. तुम्हारे साथ घर की तरह महसूस होता है. यहीं से एडवेंचर शुरू होता है. सांसारिक चीजों के साथ भी जादू पैदा करना और यह मैं आपसे सीखता हूं. आप जैसे हो वैसे होने के लिए धन्यवाद. आइए एडवेंचर करें. हेप्पी बर्थडे माय लव.'
ऋतिक को पोस्ट पर सेलेब्स भी कमेंट कर सबा को बर्थडे विश कर रहे हैं. प्रीति जिंटा ने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे सबा, ढेर सारा प्यार और खुशियां', जबकि शिबानी दांडेकर ने लाल दिल वाले इमोजी के साथ कमेंट किया. इस बीच रितिक की पूर्व पत्नी सुजैन खान ने भी सबा आजाद को शुभकामनाएं दीं.
सुजैन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर सबा, ऋतिक, सुज़ैन और अर्सलान गोनी की एक तस्वीर शेयर की और लिखा, 'जन्मदिन मुबारक हो प्यारी लड़की, तुम्हें ढेर सारा प्यार और सबसे सुखद मुस्कान की शुभकामनाएं.' एक दुसरे स्टोरी में उन्होंने कहा, 'और आपके सभी सपने और इच्छाएं आज और हमेशा सच हों सबा आजाद.'
ऋतिक रोशन और सबा की डेटिंग की अफवाहें पिछले साल जनवरी में शुरू हुईं, जब उन्हें डिनर डेट के बाद पैपराज़ी ने एक साथ देखा था. मई 2022 में करण जौहर के 50वें बर्थडे पार्टी में उन्हें एक साथ देखा गया था. वहीं पिछले साल अक्टूबर में ऋतिक ने पहली बार इंस्टाग्राम पर सबा के साथ एक तस्वीर शेयर की.
ये भी देखिए: पंजाबी सिंगर Shubh ने आलोचना के बाद तोड़ी चुप्पी, Indira Gandhi के हत्यारों का महिमामंडन कर हुए थे ट्रोल