ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) घायल हो गए हैं. एक्टर को मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या हुई और उन्होंने बैसाखी के सहारे एक तस्वीर शेयर की है. इसके साथ ही, उन्होंने अपने विचार भी शेयर किए है कि, 'वास्तविक ताकत क्या है, और कैसे पुरुषों को अस्वस्थ महसूस होने पर व्यक्त न करने के लिए मजबूर किया गया है.'
'फाइटर' एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक मिरर सेल्फी शेयर की है. जिसमें उन्हें बैसाखी के सहारे खड़े देखा जा सकता है. एक्टर ने लिखा, गुड आफ्टरनून आपमें से कितने लोगों को कभी बैसाखी या व्हीलचेयर पर रहने की जरूरत पड़ी और इससे आपको कैसा महसूस हुआ?.'
इस पोस्ट में ऋतिक ने अपने दादा जी की एक घटना का जिक्र भी किया की कैसे एयरपोर्ट पर उनके दादा जी ने व्हीलचेयर पर बैठने से इंकार कर दिया था क्यूंकि हमेशा से उनकी मानसिकता यही रही की पुरुष मजबूत होते हैं.
बता दें, ऋतिक रोशन हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'फाइटर' में नजर आए थे, जिसमें उन्होंने फाइटर पायलट पैटी उर्फ शमशेर पठानिया का किरदार निभाया था. फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया था.
ये भी देखें - Rakhi Sawant ने किया अपना नया गाना लॉन्च, 'बेबी ड्रामा क्विन' पर डांस करती आईं नजर