सुपरस्टार ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने हाल ही में इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में अपने बचपन के दिनों को लेकर कई खुलासे किए हैं. ऋतिक ने बताया कि उनके स्कूल के दिन बेहद दर्दनाक थे. उन्हें हकलाने की आदत थी और बहुत शर्मीले होने के कारण उनका कोई दोस्त नहीं था. उन्होंने बताया कि बचपन में डॉक्टरों ने उनकी रीढ़ की हड्डी में समस्या बताते हुए कहा कि वह कभी डांस नहीं कर सकते हैं.
ऋतिक ने कहा कि, 'मैंने कभी-कभी महसूस किया है कि लाईफ बहुत अनफेयर है. स्कूल में मेरा हकलाना इतना खराब था कि मैं बोल भी नहीं पाता था. मेरा कभी कोई दोस्त या गर्लफ्रेंड नहीं थी. मैं बहुत शर्मीला था, और स्कूल से वापस आकर बस रोता था. स्कूल के दिन बहुत दर्दनाक थे.'
एक्टर ने आगे कहा कि, 'डॉक्टर्स ने कहा कि मैं कभी एक्टर नहीं बन सकता हूं. मेरी रीढ़ की हड्डी में समस्या थी. डॉक्टर्स ने कहा- तुम डांस नहीं कर सकते हो. मैं इतना टूट गया था कि मैं कभी एक एक्टर नहीं बन सकता … मैं विकलांग हूं और यह काफी दर्दनाक था.'
'RRR' एक्टर Ram Charan के घर जल्द गूंजेगी किलकारी, Chiranjeevi ने शेयर की खुशखबरी
ऋतिक ने कहा कि, 'अब जब मैं पीछे मुड़कर देखता हूं, तो मैं भगवान का शुक्रिया अदा करता हूं कि उन्होंने मुझे यह समस्याएं दी, जिससे मैने सिखा कि कैसे मजबूत होना है. मैंने इस दर्द से काफी कुछ सीखा है. मैं और भी मजबूत होकर बाहर आया हूं.'
ऋतिक को हाल में ही सैफ अली खान के साथ एक्शन थ्रिलर फिल्म 'विक्रम वेधा' में देखा गया था. एक्टर जल्द हीअपनी अपकमिंग फिल्म 'फाइटर' में दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर के साथ दिखाई देंगे. फिल्म 2024 में रिलीज होने वाली है.
ये भी देखें: Meghna Gulzar Birthday: 'Raazi' से 'Chhapaak' तक मेघना के बर्थडे पर जानिए उनकी खास फिल्मों के बारे में