बॉलीवुड के हैंडसम हंक एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'विक्रम-वेधा'(Vikram Vedha) को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. इस बीच ऋतिक ने एक इवेंट में कुछ ऐसा किया है, जिससे सब चौंक गए हैं.
दरअसल, ऋतिक रोशन हाल ही में एक फिटनेस इवेंट में पहुंचे थे, उनका व्हाइट ट्रैक पैंट और नियोन ग्रीन टी-शर्ट में ऋतिक का स्वैग देखने लायक था. इवेंट में एक फैन ने स्टेज पर आकर ऋतिक के पैर छू लिए लेकिन तुरंत ही ऋतिक ने फैन को पैर छूने से रोका, फिर खुद ही फैन के पैर छू लिए. ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
ऋतिक के इस रिएक्शन की लोग उनकी तारीफ तो कर ही रहे है साथ ही लोग इमोशमल भी हो रहे हैं. एक यूजर ने कहा, डाउन टू अर्थ अच्छा लगा फैन को रिस्पेस्ट देते देखकर... मेरा सैल्यूट, फिर ऐसे कई तारीफें हुई कि ग्रेट, हम्बल मैन, ग्रेट पर्सन, इनके जैसा कोई नहीं. वहीं कुछ इस तरह के कमेंट भी नजर आए जैसे एक यूजर ने लिखा- बॉयकाट का डर है.. एक ने लिखा- बॉक्स ऑफिस का चक्कर बाबू भैया..
ऋतिक रोशन की अपकमिंग एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'विक्रम वेधा' तमिल फिल्म की ऑफिशियल रीमेक है. 2022 की मचअवेटेड फिल्म 'विक्रम वेधा' का धमाकेदार टीजर भी रिलीज हो गया है. तमिल मूवी 'विक्रम वेधा' के हिंदी वर्जन में ऋतिक रोशन और सैफ अली खान लीड रोल में हैं. इस मूवी से ऋतिक तीन साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर लौट रहे हैं. मूवी 30 सितंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी देखें: 'Brahmastra' के प्रमोशन के दौरान Alia Bhatt ने गाया केसरिया सॉन्ग, एक्ट्रेस के साथ दिखें Ranbir Kapoor