एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'फाइटर' की सफलता को एंजॉय कर रहे हैं. इस बीच एक्टर ने हाल के एक इंटरव्यू में अपनी फिल्मी करियर के आगे के प्लान को लेकर कई खुलासे किए हैं. एक्टर ने बताया कि अब वो एक्शन फिल्मों से थोड़ा ब्रेक लेकर कॉमेडी फिल्मों पर काम करना चाहते हैं. ऋतिक ने अपने फिल्मी करियर में काफी कम कॉमेडी जैसी फिल्में की है.
पिंकविला के साथ इंटरव्यू में एक्टर ने कहा कि, 'एक चीज है जिसे करने के लिए मैं वास्तव में मर रहा हूं, लेकिन सितारे एक साथ नहीं आए हैं और मुझे स्क्रिप्ट नहीं मिली है जो यह सिचुएशनल स्ट्रेट-फेस कॉमेडी है, लेकिन मैं उस तरह की चीजें लिखते हुए नहीं देखता हूं.'
एक्टर ने आगे कहा कि क्या होता है कि जब हम कॉमेडी देखते हैं, तो मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि यह डार्क है या नहीं. यह भी कुछ ऐसा है जिससे मुझे कोई प्रॉब्लम नहीं है, लेकिन जब मैं कॉमेडी होते और लिखे जाते देखता हूं, तो वे आपको हंसाने की कोशिश कर रहे होते हैं और हर कोई जानता है कि यह फनी है.'
ऋतिक ने इंटरव्यू में आगे कहा कि, 'मैं अमेरिकी कॉमेडी फिल्म हैंगओवर जैसी कहानी की तलाश में हूं, जिसमें 4-5 अलग-अलग कैरेक्टर वाले एक्टर हो, जो पूरी तरह से उन कैरेक्टर में फिट होते हो. कोई सीधा-सरल होगा, कोई संयमित रहेगा, कोई बड़ी-बड़ी आँखें रखेगा, क्योंकि जब हम लिखते हैं, तो हम दर्शकों को यह दिखाने की कोशिश करते हैं कि आपको यहां हंसना है, इसलिए सभी किरदार को हंसना होगा.
ऋतिक की 'फाइटर' को इन दिनों अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. इस फिल्म में ऋतिक और दीपिका पादुकोण की धमाकेदार जोड़ी नजर आ रही है, जो पहली बार स्क्रिन शेयर कर रहे हैं. यह एरियल एक्शन के क्षेत्र में देश का पहला प्रयास है. मार्फ्लिक्स पिक्चर्स के सहयोग से वायाकॉम18 स्टूडियो द्वारा प्रस्तुत, 'फाइटर' सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित है. इसमें अनिल कपूर भी लीड रोल में नजर आ रहे हैं.
ये भी देखिए: AR Rahman ने फैंस को दिया तोहफा, फिर से सुनने को मिलेगी दिंवगत गायकों की आवाज